6 साल के बेटे की हत्या फिर हुई फरार, कौन है सिंडी सिंह जिसे FBI ने भारत से किया गिरफ्तार?
एफबीआई ने अपने टॉप 10 भगोड़ों की सूची में शामिल सिंडी रॉड्रिगेज़ सिंह को भारत से गिरफ्तार किया है। सिंह पर अमेरिका में अपने 6 साल के बेटे की हत्या करने का आरोप है। सिंह कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए 2023 में अमेरिका से भागकर भारत आई थी और एफबीआई ने उस पर $250,000 का इनाम घोषित किया था।