6 सरकारी कंपनियां दे रही हैं डिविडेंड का तोहफा, जानिए रिकॉर्ड डेट
15 सितंबर से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में 6 सरकारी कंपनियां डिविडेंड देंगी। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ₹10.10/शेयर, हिंदुस्तान कॉपर ₹1.46/शेयर का डिविडेंड और SJVN लिमिटेड ₹0.31/शेयर का डिविडेंड 18 सितंबर को देंगी। NLC इंडिया ₹1.50/शेयर का डिविडेंड जबकि NALCO ₹2.50/शेयर का डिविडेंड 19 सितंबर को देंगी। वहीं, RITES लिमिटेड ₹2.65/शेयर का डिविडेंड 17 सितंबर को देगी।