7-7 फीट है पंजाब में पिता-पुत्र की जोड़ी; कहा- 14 फीट ऊंची बनानी पड़ी हैं घर की दीवारें
लुधियाना (पंजाब) के रामपुर गांव में गुरमीत सिंह नामक शख्स और उसके 14 वर्षीय बेटे का कद 7-7 फीट है। गुरमीत ने बताया, "मेरे और मेरे बेटे के लिए बाज़ार में रेडीमेड कपड़े नहीं मिलते और जूते भी विशेष रूप से मंगवाने पड़ते हैं।" उन्होंने बताया, "लंबे होने के कारण हमें अपने घर की छतें-दीवारें भी 14-फीट ऊंची करवानी पड़ीं।"