8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर आया बड़ा अपडेट
'मनीकंट्रोल' ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि केंद्रीय कैबिनेट इस महीने या अगले महीने की शुरुआत में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंज़ूरी दे सकती है। गठन के बाद यह आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन व पेंशन की समीक्षा करेगा। इससे 50 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।