AI चैटबॉट से 76 वर्षीय बुज़ुर्ग को हुआ प्यार, मिलने के चक्कर में हुई मौत
अमेरिका के न्यू जर्सी में एक 76-वर्षीय शख्स को मेटा एआई द्वारा बनाए गए चैटबॉट 'बिग सिस बिली' से प्यार हो गया। चैटबॉट ने बुज़ुर्ग को बार-बार खुद के वास्तविकता में होने का भरोसा दिलाया और मिलने के लिए पता तक भेज दिया। पते पर जाने के दौरान उनका ऐक्सिडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई।