AI लिंगभेद करता है: लग्ज़री फैशन हाउस शनैल की CEO लीना नायर
फ्रेंच लग्ज़री फैशन ब्रैंड शनैल की भारतीय मूल की सीईओ लीना नायर ने दावा किया है कि एआई लिंगभेद करता है। बकौल नायर, हाल ही में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के दौरे के दौरान ChatGPT से शनैल की लीडरशिप टीम की एक फोटो बनाने को कहा तो जीपीटी ने उसमें सूट में पुरुषों को दिखाया जबकि शनैल में 76% कर्मचारी महिलाएं हैं।