AI ला रहा अनोखी सुविधा, अब आप मृत परिजनों से कर सकेंगे बात; जानें नया टूल कितना खतरनाक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Creepy AI ऐसी सुविधा ला रहा है जो लोगों को उनके मृत परिजनों से बात कराएगा। इसमें ऐसा सॉफ्टवेयर डिज़ाइन किया गया है जो मृत लोगों की आवाज़ में बात करेगा। कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह असल दुनिया में जीने के बजाय काल्पनिक दुनिया में जाने जैसा है जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।