AI से बदल रहा है खरीदारी का तरीका, ये होंगे बड़े बदलाव
Walmart और OpenAI की साझेदारी से खरीदारी का तरीका बदल जायेगा। Walmart पहले से ही Artificial Intelligence (AI) का उपयोग कर रहा है, लेकिन यह नया कदम उसे Agentic AI World में आगे ले जाता है जहां AI खुद से निर्णय लेकर यूज़र्स को बेहतर विकल्प सुझा सकेगा। इससे ग्राहकों को खरीदारी का अनुभव और भी Personalized और Seamless मिलेगा।