Amazon में छंटनी से प्रभावित कर्मचारी TikTok और LinkedIn पर निकाल रहे हैं भड़ास
Amazon में हालिया छंटनी से प्रभावित हजारों कर्मचारी अब TikTok और LinkedIn पर अपनी बेरोजगारी और संघर्ष की कहानियां साझा कर रहे हैं। TikTok पर ‘LayoffTok’ ट्रेंड के तहत कई भावनात्मक व व्यंग्यपूर्ण वीडियो वायरल हो रहे हैं, जबकि LinkedIn पर “#OpenToWork” टैग से नई नौकरियों की तलाश जारी है।