बीपीएससी की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bihar.gov.in) पर जाकर रिज़ल्ट लिंक के माध्यम से आवश्यक जानकारी भरकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं। 13-सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में करीब 3.16 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। आयोग के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल 14,261 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।