Cars24 के CEO ने कहा, 'बेंगलुरु में कन्नड़ नहीं बोल सकते? दिल्ली आ जाओ, यह बेहतर है'; छिड़ी बहस
कार्स24 के सीईओ विक्रम चोपड़ा ने वर्षों से बेंगलुरु में रहकर भी कन्नड़ नहीं बोलने वाले इंजीनियरों से दिल्ली आने को कहा है जिस पर बहस छिड़ गई है। उन्होंने कहा, "दिल्ली-एनसीआर सच में बेहतर है।" एक X यूज़र ने लिखा, "बेंगलुरु से दिल्ली-एनसीआर के बेहतर होने का एक कारण बताइए...मैं फ्री में काम करूंगा।" एक ने कहा, "बढ़िया पहल।"