ChatGPT एजेंट ने 'आई ऐम नॉट रोबोट’ वाले कैप्चा को आसानी से किया पार, छिड़ा विवाद
चैटजीपीटी एजेंट ने 'आई ऐम नॉट रोबोट' वाले कैप्चा टेस्ट को आसानी से पार कर लिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। गौरतलब है, ये सुरक्षा तकनीक बॉट्स को रोकने के लिए बनाया गया है। एक वीडियो संवाद में एआई कहता है, "अब मैं 'वेरिफाई यू आर ह्यूमन' पर क्लिक करूंगा ताकि प्रक्रिया में आगे बढ़ सकूं।"