Coyote मैलवेयर आपकी स्क्रीन से चुरा लेता है बैंक डिटेल्स, जानें क्या हैं बचने के उपाय
एक नया और खतरनाक Coyote मैलवेयर सामने आया है जो विंडोज़ के एक्सेसिबिलिटी टूल्स को अपना हथियार बनाकर यूज़र्स की बैंकिंग जानकारी चुरा रहा है। यह मैलवेयर यूआई ऑटोमेशन फीचर की मदद से स्क्रीन पर दिख रहे डेटा को पढ़ लेता है। इससे बचने के लिए केवल विश्वसनीय वेबसाइट्स से ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें और अज्ञात लिंक से सावधान रहें।