DRDO ने की फाइटर जेट हादसे के दौरान पायलट की जान बचाने वाले एस्केप सिस्टम की सफल टेस्टिंग
DRDO ने फाइटर जेट हादसों में पायलट की जान बचाने वाले स्वदेशी ‘हाई-स्पीड रॉकेट स्लेज’ एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया है जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। चंडीगढ़ में TBRL की सुविधाओं पर हुए इस टेस्ट में सिस्टम को 800 किमी/घंटे की गति पर परखा गया जिसमें कैनोपी सेवरेंस, इजेक्शन सीक्वेंसिंग और एयरक्रू रिकवरी की क्षमता सफल साबित हुई।