DSP बनी मैकेनिक की बेटी, MPPSC परीक्षा में हासिल की 23वीं रैंक
भोपाल (मध्य प्रदेश) की मुस्कान सोनी ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग-2024 की परीक्षा में DSP का पद हासिल किया है। सोनी का यह चौथा प्रयास था व परीक्षा में उन्होंने 23वीं रैंक हासिल की है। सोनी ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्होंने कहा, "समय मिलता है तो मैं अपनी यूपीएससी की तैयारी जारी रखना चाहूंगी।"