ER&D फर्म हरमन कनेक्टेड सर्विसेज़ का $375 मिलियन में अधिग्रहण करेगी विप्रो
आईटी कंपनी विप्रो ने घोषणा की है कि वह $375 मिलियन में हरमन इंटरनैशनल इंडस्ट्रीज़ से इंजीनियरिंग, रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट कंपनी हरमन कनेक्टेड सर्विसेज़ आईएनसी (डीटीएस) और उसकी सहायक कंपनियों में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील 31 दिसंबर तक पूरी होने की उम्मीद है जो अमेरिका में प्रतिस्पर्धा-विरोधी मंज़ूरी और अन्य विनियामक अनुमोदन के अधीन होगी।