FBI डायरेक्टर पद की शपथ लेते समय काश पटेल के साथ खड़ी नज़र आईं उनकी गर्लफ्रेंड
भारतीय मूल के कश्यप 'काश' पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस सफेद ड्रेस में बगल में खड़ी नज़र आईं जो काफी खुश दिख रही थीं। बकौल रिपोर्ट्स, एलेक्सिस विल्किंस एक फेमस कंट्री सिंगर, लेखक और कमेंटेटर हैं।