FBI ने रिश्वत देने के मामले में 2023 में अदाणी के भतीजे सागर के डिवाइस किए थे ज़ब्त
अमेरिका में उद्योगपति गौतम अदाणी व उनके भतीजे सागर अदाणी द्वारा कथित रूप से सौर ऊर्जा ठेके के लिए भारतीय अधिकारियों को $250 मिलियन की रिश्वत दिए जाने के मामले में एफबीआई ने मार्च-2023 में सागर के कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सीज़ किए थे। सागर 2015 में अदाणी ग्रुप से जुड़े थे और अभी अदाणी ग्रीन एनर्जी के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।