Gen Z ग्रैजुएट कक्षा 5 के सवाल हल नहीं कर पा रहे, वे बस रील्स जानते हैं: बेंगलुरु की फर्म के CEO
ट्यूटरिंग प्लैटफॉर्म Bambinos.live के सीईओ आशीष गुप्ता ने कहा है कि बीबीए, बीसीए और अन्य स्ट्रीम के 50+ जेन ज़ी ग्रैजुएट्स में केवल 2 ही 'कक्षा 5 की गणित का सवाल' हल कर पाए। उन्होंने कहा, "जेन ज़ी केवल रील्स जानते हैं...मैथ्स नहीं...अगर यह जारी रहा तो यह एक ऐसी पीढ़ी होगी जिसे पर्सनल फाइनेंस-ऐनालिटिकल स्किल्स की समझ नहीं होगी।"