GPT-5 ने यूज़र के सवाल पर कहा- नहीं पता; मस्क ने ऑल्टमैन संग विवाद के बीच दी प्रतिक्रिया
एक यूज़र ने ओपनएआई के चैटजीपीटी के जीपीटी-5 मॉडल के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें जीपीटी-5 एक सवाल पर 34 सेकेंड सोचने के बाद कहता है, "मुझे नहीं पता और मैं इसका विश्वसनीय जवाब नहीं दे सकता।" सैम ऑल्टमैन के साथ विवाद के बीच अरबपति एलन मस्क ने इस पर कहा, "यह एक इंप्रेसिव जवाब है।"