iBomma के संस्थापक ने पायरेटेड मूवी वेबसाइट चलाकर कैसे कमाए करोड़ों रुपए?
पुलिस ने बताया है कि मशहूर पायरेटेड मूवी वेबसाइट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए iBomma के संस्थापक इम्मादी रवि ने कम-से-कम ₹20 करोड़ कमाए। रवि ने कथित तौर पर रिलीज़ के दिन ही टेलीग्राम पर नई रिलीज़ हुई फिल्मों का स्रोत प्राप्त किया और उन्होंने थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर के ज़रिए ओटीटी सामग्री भी प्राप्त की थी।