ISRO ने बूटस्ट्रैप मोड के साथ किया गगनयान इंजन का सफल परीक्षण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को बताया कि उसने CE20 क्रायोजेनिक इंजन के बूटस्ट्रैप मोड स्टार्ट परीक्षण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जो LVM3 प्रक्षेपण यान पर गगनयान मिशन को शक्ति प्रदान करेगा। इसरो ने बताया कि इस इंजन का परीक्षण 7 नवंबर को तमिलनाडु के महेंद्रगिरि स्थित ISRO के प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में किया गया था।