ISRO ने माउंट आबू टेलीस्कोप से ली गई रहस्यमय इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट की नई तस्वीर की जारी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से जुड़े फिज़िकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) के वैज्ञानिकों ने माउंट आबू स्थित 1.2-मीटर टेलीस्कोप से ली गई रहस्यमय इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट 3I/ATLAS की तस्वीर जारी की है। यह ऑब्जेक्ट अब भीतरी सोलर सिस्टम से दूर जा रहा है और यह तीसरा ज्ञात इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट है जिसने हमारे सोलर सिस्टम में एंट्री की है।