J&K के अनंतनाग से सेना के 2 जवान लापता, पिछले साल इसी इलाके में हुई थी 3 अफसरों की हत्या
अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में भारतीय सेना के 2 पैरा कमांडो लापता हो गए हैं। सेना से उनका संपर्क गडोले इलाके में तलाशी अभियान के दौरान कटा है। वहीं, जवानों को खोजने के लिए हेलीकॉप्टरों और स्थानीय सहायता सहित बचाव अभियान शुरू हुआ है। गौरतलब है, सितंबर-2024 में गडोले इलाके में ही आतंकवादियों ने सेना के 3 अधिकारियों की हत्या की थी।