JSW स्टील का मुनाफा 2.5 गुना बढ़ा, कमाया ₹2,209 करोड़ का नेट प्रॉफिट
जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹2,209 करोड़ का मुनाफा कमाया है जोकि पिछले साल की समान तिमाही में हुए ₹867 करोड़ की तुलना में 154.79% (2.5X) अधिक है। बकौल कंपनी, यह शानदार नतीजे घरेलू बाज़ार में मज़बूत मांग और इनपुट कॉस्ट (खासतौर पर कोकिंग कोल) की कीमतों में आई तेज़ गिरावट के कारण आए हैं।