KKR की हार पर बाथरूम में रोते थे शाहरुख खान, न्यूमरोलॉजिस्ट की इस सलाह के बाद जीतीं 3 ट्रॉफी
न्यूमरोलॉजिस्ट श्वेता जुमानी के मुताबिक, अभिनेता व केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान आईपीएल के शुरुआती दिनों में टीम के हारने पर बाथरूम में रोते थे। एक पुराने इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि उन्होंने शाहरुख को जर्सी का रंग ब्लैक-गोल्डन से पर्पल-गोल्डन में बदलने की सलाह दी थी और बदलाव के बाद ही केकेआर ने 3 आईपीएल ट्रॉफी जीती।