NEET नहीं निकला तो इंजीनियरिंग में लिया दाखिला, अब रोल्स-रॉयस में हासिल की ₹72.3 लाख की नौकरी
एनईईटी क्लियर नहीं कर पाने पर बेंगलुरु में रोबोटिक्स व ऑटोमेशन में इंजीनियरिंग कर रहीं रितुपर्णा केएस नामक छात्रा को रोल्स रॉयस में ₹72.3 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है। पढ़ाई संग रोल्स-रॉयल्स में 8-महीने की इंटर्नशिप कर रितुपर्णा को पहले ₹39.6 लाख का प्री-प्लेसमेंट मिला था। रितुपर्णा अपना 7वां सेमेस्टर पूरा कर टेक्सस (अमेरिका) में जॉइन करेंगी।