OpenAI ने शिक्षकों के लिए ChatGPT का खास वर्ज़न किया लॉन्च
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी ओपनएआई ने शिक्षकों के लिए चैटजीपीटी का खास वर्ज़न लॉन्च किया है। चैटजीपीटी फॉर टीचर्स नामक यह टूल K-12 एजुकेटर्स और स्कूल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इससे टीचर्स अपने काम को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे और क्लासरूम में एआई के सही उपयोग को समझ पाएंगे।