Perplexity AI कब लॉन्च हुआ और कितनी तेज़ी से बढ़ा?
Perplexity AI की लॉन्चिंग अगस्त 2022 में हुई। यह GPT तकनीक पर आधारित एक चैटबेस्ड AI सर्च इंजन है जो सीधे और सटीक जवाब देता है। मात्र दो वर्षों में इसने 2.2 करोड़ एक्टिव यूज़र्स हासिल कर लिए हैं जिससे यह सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले AI प्लेटफॉर्म्स में शामिल हो गया है।