PM मुद्रा योजना से छोटे कारोबारियों को मिली नई पहचान, 68% महिलाएं हैं लाभार्थी
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने 10 साल में छोटे कारोबारियों और स्वरोजगार से जुड़े लोगों को नई पहचान दी है। 2015 से अब तक 52 करोड़ से ज्यादा लोन स्वीकृत हुए और ₹32.61 लाख करोड़ का वितरण हुआ। इसमें 68% लाभार्थी महिलाएं और आधे से ज्यादा SC/ST/OBC वर्ग से हैं। यह योजना अब आत्मनिर्भर भारत की जमीनी ताकत बन चुकी है।