RBI के रेपो रेट कट करने व ना करने पर भारतीय शेयर बाज़ार पर क्या पड़ेगा असर?
आरबीआई 5-दिसंबर को मॉनेटरी पॉलिसी घोषित करेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर रेपो रेट 25-बेसिस प्वाइंट्स कम हुआ तो शेयर बाज़ार पर पॉजिटिव असर दिखेगा। वहीं, अगर आरबीआई रेपो रेट नहीं घटाता तो भी मार्केट को निराशा नहीं होगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मजबूत जीडीपी ग्रोथ और कम होती महंगाई के चलते शेयर बाज़ार में सेंटीमेंट पहले ही पॉजिटिव है।