SC ने नवंबर तक टाली मनी गेमिंग कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने मनी गेमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर नवंबर तक सुनवाई टाल दी है। याचिका में गेमिंग कंपनियों ने कहा कि इससे उनका कारोबार ठप हो गया है और उन्हें कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी है। मुख्य याचिकाकर्ता हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य कंपनियों ने अंतरिम राहत मांगी है।