TRP के लिहाज़ से टॉप पर रहा 'अनुपमा', स्मृति ईरानी के शो ने किया निराश
टीवी सीरियल 'अनुपमा' फिर से टीआरपी में 2.2 रेटिंग के साथ शीर्ष पर है। टीआरपी के लिहाज़ से टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दूसरे, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरे और 'उड़ने की आशा' 5वें स्थान पर है। स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' लगातार दूसरे हफ्ते लोगों को लुभाने में नाकाम रहा।