UAE ने की नामांकन आधारित वीज़ा नीति की शुरुआत, ₹23 लाख में भारतीयों को मिलेगा गोल्डन वीज़ा
यूएई सरकार ने नई नामांकन आधारित वीज़ा नीति की शुरुआत की है जिसके तहत भारतीय अब लगभग ₹23.30 लाख का शुल्क देकर आजीवन यूएई के गोल्डन वीज़ा का लाभ उठा सकेंगे। गौरतलब है, भारतीयों को अबतक यूएई का गोल्डन वीज़ा पाने के लिए वहां ₹4.66 करोड़ की संपत्ति में या किसी बड़े बिज़नेस में निवेश की ज़रूरत पड़ती थी।