UK बेस्ड को-फाउंडर ने बताया इन 12 वजहों से कर्मियों को ऑन टाइम दफ्तर से निकल जाना चाहिए
यूके की वेलनेस फर्म हाइट्स के सह-संस्थापक डैन मरे ने कर्मचारियों को समय पर ऑफिस छोड़ने के 12 कारण बताए हैं। काम को 'कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया' बताते हुए उन्होंने कहा कि 'बाहर का जीवन भी महत्वपूर्ण है' और 'जितना ज़्यादा काम करते हैं, उत्पादकता उतनी घटती है।' उन्होंने कहा, "काम के लिए सेहत का बलिदान न करें।"