US के मंत्री ने भारत के खिलाफ दिया बयान, कहा- US से कम मात्रा में भी मक्का नहीं खरीदता भारत
अमेरिका के मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने टैरिफ को लेकर कहा है कि भारत 140 करोड़ आबादी का हमेशा बखान करता है लेकिन वह अमेरिका से एक छोटी सी मात्रा में भी मक्का नहीं खरीदता है। लुटनिक ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता के साथ कारोबार करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।