US टैरिफ के बावजूद शादियों के कारण 200% बढ़ा भारत का गोल्ड इम्पोर्ट
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के बावजूद अक्टूबर में उसका गोल्ड इम्पोर्ट सालाना आधार पर 200% बढ़कर $14.7 बिलियन रहा। अक्टूबर-2024 में यह $4.9 बिलियन था। बकौल एक्सपर्ट्स, टैरिफ के कारण निवेशक, गोल्ड-सिल्वर जैसे सेफ असेट में निवेश करने लगे और GST कटौती और वेडिंग सीज़न की मांग के कारण भी इम्पोर्ट बढ़ा।