US में फ्लाइट में शाकाहारी शख्स को परोसा गया था मांस, मौत के बाद कतर एयरवेज़ पर हुई FIR
कैलिफॉर्निया (अमेरिका) में एक शख्स ने कतर एयरवेज़ पर केस दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया कि अमेरिका से श्रीलंका जा रही एक फ्लाइट में उसके 85 वर्षीय शाकाहारी पिता को मांस परोसा गया और उन्हें नॉन-वेज खाने पर मजबूर किया गया था। बकौल शिकायतकर्ता, इस दौरान मांस उसके पिता के गले में अटक गया जिससे उनकी मौत हो गई।