VFX और CGI में क्या है अंतर, फिल्मों में कैसे होता है इनका इस्तेमाल?
फिल्म 'बाहुबली' और 'ब्रह्मास्त्र' में इस्तेमाल किए जाने वाले वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) और सीजीआई (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) में अंतर है। वीएफएक्स में असली शूटिंग में कंप्यूटर ग्रैफिक्स, सीजीआई और दूसरी तकनीकों की मदद से इफेक्ट्स डाले जाते हैं। वहीं, सीजीआई का मतलब है कि कोई एक ऐसा कैरेक्टर जिसे कंप्यूटर से डिजिटल इमेज, ऐनिमेशन या ग्राफिक्स से बनाया गया है।