WFH या ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट का नया फीचर आपके बॉस को बताएगा आप कहां से कर रहे हैं काम
माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एक नया लोकेशन-ट्रैकिंग फीचर लाने वाली है जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि घर से काम कर रहा है या ऑफिस से। दिसंबर 2025 से दुनियाभर में रोलआउट होने वाला यह अपडेट ऑफिस के वाई-फाई से कनेक्ट कर कर्मचारी की लोकेशन बताएगा। कई ऑनलाइन यूज़र्स ने इसे 'निगरानी उपकरण' और 'डिजिटल लीश' के समान बताया है।