WhatsApp ला रहा है नया फीचर, यूज़र्स रिज़र्व कर सकेंगे अपना यूज़रनेम
वॉट्सऐप जल्द ही यूज़र्स को यूज़रनेम सेट करने का विकल्प देगा, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स में होता है। इसके बाद यूज़र्स अपने पसंद का यूज़रनेम रिज़र्व कर पाएंगे जिससे बिना नंबर शेयर किए भी चैट करना संभव होगा। फिलहाल यह फीचर WhatsApp Beta for Android वर्ज़न 2.25.28.12 में देखा गया है।