Windows 11 अपडेट के बाद रहस्यमयी फोल्डर आया नज़र, माइक्रोसॉफ्ट ने यूज़र्स के लिए जारी की चेतावनी
विंडोज़ 11 के यूज़र्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के अप्रैल वाले अपडेट के बाद सी ड्राइव में 'inetpub' नामक एक रहस्यमयी फोल्डर नज़र आया है। कई यूज़र्स ने ग्लिच समझकर यह फोल्डर डिलीट कर दिया। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने यूज़र्स को चेतावनी देते हुए इसे डिलीट ना करने को कहा है। बकौल माइकोसॉफ्ट, यह सिक्योरिटी फिक्स का एक पार्ट है।