xAI ने ग्रोक AI चैटबॉट का वेब वर्ज़न किया लॉन्च
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी Xएआई ने हाल ही में ग्रोक एआई चैटबॉट का वेब वर्ज़न लॉन्च किया है। यह नया वेब ऐप Grok.com पर उपलब्ध है जिसका उद्देश्य यूज़र्स को X प्लैटफॉर्म पर अकाउंट के बिना एआई चैटबॉट तक पहुंच प्रदान करना है। इसके मुफ्त वर्ज़न में यूज़र्स हर 2-घंटे में केवल 10 तस्वीर बना सकते हैं।