अमेरिकी शोधकर्ताओं की एक टीम ने एलन हिल्स क्षेत्र में गहराई में छिपी दुनिया की सबसे पुरानी बर्फ और हवा का पता लगाया है। प्रोसीडिंग्स ऑफ द नैशनल अकैडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक अध्ययन से पुष्टि होती है कि यह बर्फ 60 लाख वर्ष पुरानी है। गौरतलब है, यह अध्ययन सेंटर फॉर ओल्डेस्ट आइस एक्सप्लोरेशन (COLDEX) का हिस्सा है।