अंतिम दिन 55 गुना सब्सक्राइब हुआ विक्रम सोलर का IPO, दे सकता है 16% तक का रिटर्न
विक्रम सोलर के ₹2,079.37 करोड़ के आईपीओ को गुरुवार को बोली के अंतिम दिन तक 56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आंकड़ों के अनुसार, 4.4 करोड़ शेयरों के बदले 247.9 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इसका इश्यू प्राइस ₹332/शेयर है और ग्रे मार्केट पर यह ₹52 पर कारोबार कर रहा है यानी लिस्टिंग पर 16% का रिटर्न मिल सकता है।