अंतरिक्ष की छोटी यात्रा पर जाने में कितना खर्च आता है?
ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट के अनुसार, अंतरिक्ष की छोटी यात्रा के लिए $1,50,000 डॉलर (करीब ₹1.30 करोड़) जमा करना होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2021 में अपनी पहली क्रू फ्लाइट में ब्लू ओरिजिन ने $28 मिलियन (₹240 करोड़ से अधिक) में एक सीट बेची थी। वहीं, वर्जिन गैलेक्टिक अंतरिक्ष यात्रा के लिए प्रति सीट $4.5 लाख (₹3.85 करोड़) लेती है।