अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण के बिना क्रीम, जेल और दवाओं पर क्या पड़ता है असर?
वैज्ञानिकों ने क्रीम, जेल और दवाओं पर बिना गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव को समझने के लिए आईएसएस पर ‘कॉलिस’ प्रयोग भेजा है। वैज्ञानिक यह देख रहे हैं...कि माइक्रोग्रैविटी में ये मटीरियल कैसे अपना ढांचा बदलते हैं। शुरुआती नतीजों में मिला कि...गुरुत्वाकर्षण सॉफ्ट मटीरियल को हमारी सोच से ज़्यादा प्रभावित करता है...और लंबे समय तक इनके अंदरूनी ढांचे को बदलता रहता है।