अंतरिक्ष में भेजे गए एक डॉलर के 7 सिक्कों की हुई नीलामी, करोड़ों में लगी बोली
अमेरिका में उन सिक्कों की नीलामी करवाई गई है जिन्हें वर्ष 1999 में अंतरिक्ष भेजा गया था। ये एक डॉलर के 7 सोने के सिक्के हैं जिन्हें '2000-W सैकागाविया डॉलर' के नाम से जाना जाता है। नीलामी का आयोजन 'स्टैक्स ऐंड बोवर्स' नामक नीलामी घर में हुआ था। इनकी कीमत ₹1.5 करोड़ से लेकर ₹4 करोड़ के बीच लगी है।