अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कौनसे भारतीय गेंदबाज़ों ने लिए हैं सबसे ज़्यादा विकेट?
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 401 मैचों में कुल 953 विकेट लिए थे। उनके बाद रवीचंद्रन अश्विन ने 287 मैचों में 765 विकेट झटके थे। वहीं, हरभजन सिंह ने 365 मैचों में 707 विकेट जबकि कपिल देव ने 356 मैचों में 687 विकेट लिए थे।