अखिलेश यादव ने राणा सांगा का मुद्दा तूल पकड़ने पर जारी किया बयान, सपा सांसद ने कहा था गद्दार
सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को 'गद्दार' कहे जाने पर छिड़े विवाद के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान जारी किया है। उन्होंने X पर लिखा, "समाजवादी पार्टी...राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही...हमारे सांसद ने सिर्फ एकपक्षीय लिखे गए इतिहास और...एकपक्षीय की गई व्याख्या का उदाहरण देने की...कोशिश की।"